Breaking News

पहले देंगे नोटिस, फिर काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन

बारां में विद्युत निगम के कर्मचारी एक मार्च से बकायादार के घर-घर दस्तक देंगे। फिलहाल पहले चरण में विद्युत निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपभोक्ताओं से समझाइश कर बकाया वसूली का प्रयास करेंगे। इसके बाद ही वसूली नहीं होती है तो नोटिस दिए जाएंगे और उसके बाद विद्युत कनेक्शन काटने तथा अवैध ट्रांसफार्मीरों को जब्त करने की कार्रवाई को तेज किया जाएगा। इस दौरान पहले से कटे हुए कनेक्शनों की भी जांच की जाएगी।  बारां जिले में सरकारी कार्यालयों व कृषि उपभोक्ताओं पर विद्युत वितरण निगम की सबसे अधिक राशि बकाया चल रही है।

No comments