जमीन व मकान बेचने का झांसा देकर 27 लाख ठगे
श्रीकरणपुर गांव 41 एफ में स्थित एक मकान व जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 27 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव 59 एफ निवासी अनिल बिश्रोई ने रिपोर्ट दी कि मेरे पुराने जानकार राजेन्द्र सिंह निवासी 41 एफ व शिवजोत सिंह ने बताया कि हम चंडीगढ़ शिफ्ट होना चाहते हैं। हम अपनी जमीन व मकान बेचना चाहते हैं। मैंने इनका घर व जमीन देख कर पसंद कर ली। मकान का सोदा 12 लाख रुपए में और जमीन का सौदा 26 लाख 40 हजार रुपए में कर लिया। आरोपियों ने कहाकि पैसों की शीघ्र आवश्कता है। इसलिए रुपए दे दो, हम आपको इकरारनामा करवा देते हैं। आरोपियों ने जमीन की साई पेटे 18 लाख रुपए और मकान की साई पेटे 9 लाख रुपए ले लिये।
पुलिस के अनुसार गांव 59 एफ निवासी अनिल बिश्रोई ने रिपोर्ट दी कि मेरे पुराने जानकार राजेन्द्र सिंह निवासी 41 एफ व शिवजोत सिंह ने बताया कि हम चंडीगढ़ शिफ्ट होना चाहते हैं। हम अपनी जमीन व मकान बेचना चाहते हैं। मैंने इनका घर व जमीन देख कर पसंद कर ली। मकान का सोदा 12 लाख रुपए में और जमीन का सौदा 26 लाख 40 हजार रुपए में कर लिया। आरोपियों ने कहाकि पैसों की शीघ्र आवश्कता है। इसलिए रुपए दे दो, हम आपको इकरारनामा करवा देते हैं। आरोपियों ने जमीन की साई पेटे 18 लाख रुपए और मकान की साई पेटे 9 लाख रुपए ले लिये।
No comments