Breaking News

चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक कर सांसद इंदौरा ने मांगा सिंचाई पानी

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कुलदीप इंदौरा ने गुरूवार को सिंचाई और पेयजल के मुद्दों पर गंगनहर भाखड़ा और आईजीएनपी के किसानों के लिए चंडीगढ़ में बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी व सदस्य सतीश सिंगला, जगजीत सिंह, रवि शंकर शेर सिंह मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान सांसद इंदौरा ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ और अनूपगढ क्षेत्रों को सिंचित करने वाली तीनों परियोजनाओं गंगकैनाल,भाखडा, आइजीएनपी के लिये पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग की।
इंदौरा ने कहा कि गेहंू, सरसों की फसलें पकाव की ओर है। ऐसे में फसलों को पानी जरूरत है। बांधों से अभी पानी ओर लिया जा सकता है। इंदौरा ने बीबीएमबी अध्यक्ष को अवगत करवाया कि पहले भी बांध को 1275 फीट तक लाकर किसानों को पानी दिया गया है। इस बार किसानों को अभी शीघ्र पानी दे ताकि फसलें बच सके।

No comments