श्रीगंगानगर में सोने की बालियां, पर्स और मोबाइल फोन लूटने की ताबड़तोड़ वारदातें, पुलिस के हाथ खाली
श्रीगंगानगर शहर में महिलाओं के पहनी सोने की बालियां, उनके पर्स और मोबाइल फोन लूटने की एक के बाद एक ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के पहनी सोने की बालियां लूटने की दो और घटनाएं सामने आई हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार भांभू कॉलोनी निवासी धापूदेवी नायक ने बताया है कि वह रविवार रात लगभग 8 बजे अपने घर के नजदीक सब्जी लेने के लिए गई थी। जब वापस घर आ रही थी तो बाइक पर दो युवक आए और उसके पहनी हुई सोने की बालियां लूटकर ले गए।
जानकारी के अनुसार एकाएक बलिया झपटने से धापू देवी के कान जख्मी हो गए। लुटेरे युवकों को पकड़ नहीं जा सका। कोतवाली में ही रविवार को विनोबा बस्ती पार्क के पास से जा रही सरोज नामक एक महिला के भी पहनी हुई सोने की बालियां लूट लिए जाने का मामला दर्ज हुआ है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार भांभू कॉलोनी निवासी धापूदेवी नायक ने बताया है कि वह रविवार रात लगभग 8 बजे अपने घर के नजदीक सब्जी लेने के लिए गई थी। जब वापस घर आ रही थी तो बाइक पर दो युवक आए और उसके पहनी हुई सोने की बालियां लूटकर ले गए।
जानकारी के अनुसार एकाएक बलिया झपटने से धापू देवी के कान जख्मी हो गए। लुटेरे युवकों को पकड़ नहीं जा सका। कोतवाली में ही रविवार को विनोबा बस्ती पार्क के पास से जा रही सरोज नामक एक महिला के भी पहनी हुई सोने की बालियां लूट लिए जाने का मामला दर्ज हुआ है।
.jpg)
No comments