Breaking News

गहलोत का बड़ा बयान, विधानसभा में मिलकर गतिरोध को समाप्त करें सत्ता पक्ष और विपक्ष

राजस्थान विधानसभा में पिछले छह दिनों से जारी गतिरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर इसे खत्म करना चाहिए। साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों को अहंकार छोडऩे की भी नसीहत दी। उधर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का आज विधानसभा में बयान भी होना था, लेकिन कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है।
गहलोत ने इस मामले में कहा, यह गतिरोध खत्म होना चाहिए, ताकि सदन में बहस हो सके। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को सहयोग करना चाहिए और किसी भी पक्ष में अहंकार नहीं होना चाहिए। यह अनावश्यक तनाव और ज्यादा नुकसान कर रहा है। आज नेता प्रतिपक्ष की स्पीच होनी है, पता नहीं क्या होगा, लेकिन सत्ता पक्ष को चिंता नहीं है।

No comments