खाटू मेले के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बाबा खाटूश्याम का वार्षिक मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 11 मार्च तक आयोजित होने वाले इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। भक्तों को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए रेलवे लगातार ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी कर रहा है। साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन कर रहा है। रेलवे अब मेले को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन और संचालित करने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार मेले के लिए कई रेल सेवाएं शुरू की गई है।
No comments