कई आईएएस-आईपीएस व आरएएस हो सकते हैं जबरन रिटायर
हरियाणा के बाद अब राजस्थान में भी भ्रष्ट और काम नहीं करने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकर जबरन रिटायर करेगी। इस संबंध में 13 फरवरी को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों को लेटर लिखा है।
लेटर में लंबित चल रहे अभियोजन स्वीकृति के मामलों का एक महीने में निस्तारण करने के लिए कहा गया है, जिससे कि भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन रिटायर करने फैसला हो सके। इसी मामले में मुख्य सचिव मार्च में सभी प्रशासनिक विभागों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे। सभी विभागों में भ्रष्टाचारी अफसरों-कर्मचारियों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
लेटर में लंबित चल रहे अभियोजन स्वीकृति के मामलों का एक महीने में निस्तारण करने के लिए कहा गया है, जिससे कि भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन रिटायर करने फैसला हो सके। इसी मामले में मुख्य सचिव मार्च में सभी प्रशासनिक विभागों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे। सभी विभागों में भ्रष्टाचारी अफसरों-कर्मचारियों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
No comments