कांग्रेस ने सड़क पर लगाई समानांतर विधानसभा: एमएलए घनश्याम मेहर को स्पीकर बनाया, सदन की कार्यवाही चली, सवाल पूछे, हंगामा भी किया
कांग्रेस विधायकों ने धरने के दौरान ही समानांतर विधानसभा लगाई। कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर को स्पीकर का रोल दिया गया। जिस तरह विधानसभा की कार्यवाही चलती है, उसी तर्ज पर विधायकों ने सवाल पूछे। हंगामा किया और तंज भी कसे।
उधर, बजट पर आज डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी जवाब देंगी। इस दौरान दीया कई घोषणाएं भी करेंगी। बजट बहस में जिन विधायकों ने अपने इलाकों को लेकर मांगें रखी हैं, उन्हें भी शामिल किया जा सकता है।
No comments