Breaking News

छूट का सुनहरा अवसर, बकाया लीज जमा करने पर 100 फीसदी ब्याज माफी, मौका सिर्फ 30 सितम्बर तक

राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देते हुए नगरीय निकायों, विकास प्राधिकरणों और आवासन मंडल की बकाया लीज राशि पर शत-प्रतिशत ब्याज माफी का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत, 31 मार्च 2024 तक की बकाया लीज राशि यदि 30 सितम्बर 2025 तक एकमुश्त जमा कर दी जाती है, तो उस पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह माफ किया जाएगा।
नगरीय विकास विभाग के इस फैसले के बाद राजस्थान आवासन मंडल ने भी अपने स्तर पर निर्देश जारी कर दिए हैं। यह योजना उन सभी संपत्ति धारकों के लिए फायदेमंद होगी, जिनकी लीज राशि बकाया है और वे इसे जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं।

No comments