Breaking News

गया में एक करोड़ सहित राजस्थान का हवाला कारोबारी गिरफ्तार

गया पुलिस ने गुप्त सूचना पर हवाला कारोबार से जुड़े एक करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं। इस मामले में राजस्थान के चूरू जिले के राजदेसर गांव के सुनील शर्मा को पकड़ा गया है। पुलिस को जाली नोटों के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपांती मोहल्ले में पुलिस ने रेड की। कैश की सूचना पटना आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने गया पहुंचकर रकम की बरामदगी की। टीम युवक को पटना लेकर चली गई।

No comments