गया में एक करोड़ सहित राजस्थान का हवाला कारोबारी गिरफ्तार
गया पुलिस ने गुप्त सूचना पर हवाला कारोबार से जुड़े एक करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं। इस मामले में राजस्थान के चूरू जिले के राजदेसर गांव के सुनील शर्मा को पकड़ा गया है। पुलिस को जाली नोटों के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपांती मोहल्ले में पुलिस ने रेड की। कैश की सूचना पटना आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने गया पहुंचकर रकम की बरामदगी की। टीम युवक को पटना लेकर चली गई।
No comments