उदयपुर में अनुपम खेर बोले: खुद को जानना सबसे जरूरी
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति को विशेष बनाया है, और खुद को जानना ही सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपकी ताकत आपके अन्दर है और भगवान ने सबको खास बनाया है। खुद को जानना सबसे जरूरी है। जीवन बहुत सुन्दर है हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखें। वे गुरुवार रात को उदयपुर के गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित गीतांजलि सिनेप्स-2025 के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। फेस्ट के दौरान अनुपम खेर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की।
No comments