हिमाचल में भारी बर्फबारी, लाहौल-स्पीति का दुनिया से कटा संपर्क
हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में दो दिन से हैवी स्नोफॉल हो रहा है। कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। इससे पूरे जिले का संपर्क शेष दुनिया से कट चुका है। अटल टनल रोहतांग भी आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं आज और कल भी भारी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शिमला और मनाली सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। भारी बर्फबारी को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने जिला में एवलांच (हिमस्खलन) गिरने का अलर्ट जारी किया है।
No comments