Breaking News

राजस्थान के 6 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 27 फरवरी से 1 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादलों की गर्जना हो सकती है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी को बीकानेर सहित 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर फरवरी में ही गर्मी का असर बढऩे लगा है। जयपुर सहित कई शहरों में तापमान 1 से 4 डिग्री तक बढ़ गया है। पश्चिमी हवाओं के कारण दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।
गुरुवार सुबह से ही जयपुर, सीकर, फतेहपुर बहरोड़ , श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा गर्मी जालोर में दर्ज की गई।

No comments