Breaking News

राजस्थान के 639 पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थियों का होगा मूल्यांकन

डूंगरपुर जिले सहित प्रदेशभर में पीएमश्री योजनान्तर्गत चयनित 639 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का तुलनात्मक अध्ययन नजदीक के अन्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से होगा। पीएमश्री स्कूलों से शैक्षिक एवं सहशैक्षिक स्तर में आए बदलाव के आंकलन के लिए यह कवायद की जा रही है। इसके लिए प्रदेश की सभी 639 पीएमश्री स्कूलों के निकटस्थ 639 सामान्य सरकारी स्कूलों का चयन किया है। प्रदेश की कुल 1278 स्कूलों में स्टूडेंड असेसमेंट परीक्षा तीन मार्च को होगी। डूंगरपुर जिले में स्टूडेंट असेसमेंट 28 स्कूलों में होगा।

No comments