Breaking News

जिले के 35 केंद्रों पर हुई रीट परीक्षा, लेवल वन परीक्षा में दिखा उत्साह

श्रीगंगानगर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता  परीक्षा जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई। परीक्षा शुक्रवार को भी होगी।
गुरुवार को पहले दिन परीक्षा के मद्देनजर सुबह करीब सात बजे से ही सड़कों पर रौनक नजर आने लगी। परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह नौ बजे तक दिया जाना था।
परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुई लेकिन प्रवेश नौ बजे से होने के कारण विद्यार्थी सुबह सात बजे से ही सड़कों पर नजर आने लगे। पहले दिन दोपहर तीन बजे से रीट लेवल 2 की परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए श्रीगंगानगर और आसपास के अन्य जिलों से स्टूडेंंट्स आए हैं। ऐसे में बुधवार रात से ही जिला मुख्यालय के विभिन्न धर्मशाला और होटलों में बुधवार शाम से ही स्टूडेंट्स जुटने लगे थे। बुधवार रात शहर के होटलों और धर्मशालाओं में जगह ही नहीं मिल रही थी।

No comments