Breaking News

बैंक कर्मी फर्जी ट्रेडिंग का शिकार बना, 23 लाख की चपत लगी

एक बैंक कर्मचारी ऑनलाइन फर्जी ट्रेडिंग का शिकार बन गया। उसे ऑनलाइन फर्जी ट्रेनिंग के जाल में उलझा कर शातिर ठगों ने उससे लगभग 23 लाख रुपए ऐंठ लिए।
श्रीगंगानगर साइबर थाना पुलिस के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारी पदमपुर निवासी जितेंद्र अरोडा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ  22 लाख 72 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र अरोडा एक बैंक कर्मचारी है। उसके पास पिछले वर्ष अप्रैल महीने में मोबाइल फोन पर एक लिंक आया, जिसे ओपन करने पर ऑनलाइन ट्रेडिंग काम करने पर भारी मुनाफा होने का ऑफर दिया गया। जितेंद्र अरोडा ने इस लिंक पर अपना विवरण दर्ज कर दिया और ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर दी।

No comments