ढाणी में आग लगने से 1.85 लाख नगदी समेत सामान जला
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव पीपासर में एक ढाणी में आग लगने से 1 लाख 85 हजार की नगदी सहित काफी सामान चलकर राख हो गया। ढाणी में पशु धन भी बधा हुआ था। एक गाय झुलस गई जबकि पांच पशु धन को अड़ोस पड़ोस के लोगों ने बचा लिया। आग लगने के कारण का पता नहीं चला। घटना की सूचना राजियासर थाना में दर्ज करवाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपासर निवासी नाराय राम मेघवाल का परिवार का मंगलवार को एक शादी में दूसरे गांव गया हुआ था। उसे दोपहर बाद पड़ोसी खेत वालों ने ढाणी में आग लग जाने की सूचना दी। अड़ोस पड़ोस के खेत वालों ने आग बुझाने के लिए खूब भागदौड़ की। कुछ ही दूरी पर एक खेत में लगे ट्यूबवेल से पाइपलाइन डालकर आग बुझाने के लिए पानी डाला गया। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच छोटूराम झोरड़, गिरदावर श्योपतराम बारूपाल तथा पटवारी मुकेश आदि भी मौके पर पहुंचे। लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपासर निवासी नाराय राम मेघवाल का परिवार का मंगलवार को एक शादी में दूसरे गांव गया हुआ था। उसे दोपहर बाद पड़ोसी खेत वालों ने ढाणी में आग लग जाने की सूचना दी। अड़ोस पड़ोस के खेत वालों ने आग बुझाने के लिए खूब भागदौड़ की। कुछ ही दूरी पर एक खेत में लगे ट्यूबवेल से पाइपलाइन डालकर आग बुझाने के लिए पानी डाला गया। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच छोटूराम झोरड़, गिरदावर श्योपतराम बारूपाल तथा पटवारी मुकेश आदि भी मौके पर पहुंचे। लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
No comments