Breaking News

134 पदों की भर्ती में 30 पदों पर डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन में सामने आया फर्जीवाड़ा

अलवर जिला परिषद की ओर से दो साल पहले की गई 134 लिपिकों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें 30 से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थी सामने आए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में अपनी कंप्यूटर योग्यता जिले या राज्य से बाहर की होने का जिक्र किया था, लेकिन सत्यापन के समय इन्होंने दूसरे दस्तावेज पेश किए। इसके बाद भी इनकी नौकरी लग गई। हाल ही में शिक्षा विभाग में कार्यरत 134 पीटीआई को इसलिए बर्खास्त कर दिया गया था, क्योंकि उनके आवेदन में उल्लेखित डिग्रियों के स्थान पर दूसरी डिग्रियां नौकरी लेते समय प्रस्तुत की गई थीं।

No comments