भीलवाड़ा में एक साथ 116 स्कूलों को नोटिस
भीलवाड़ा जिले के निजी विद्यालय के विद्यार्थियों की ऑटोमेटिड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे। यही कारण है कि निर्देशों के दो माह बाद भी जिले के 116 निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का काम शुरू ही नहीं हो पाया है। इस पर इन स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। इस शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने नाराजगी जाहिर की है। मामले को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए सभी विद्यालयों को इस काम को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।
No comments