जवाहरनगर और विनोबा बस्ती में लगाया कफ्र्यू
श्रीगंगानगर। कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद जवाहरनगर और विनोबा बस्ती में कफ्र्यू लगा दिया गया है। शुक्रवार शाम को जिले में इन रोगियों की रिपोर्ट मिली, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने सिटी हॉस्पिटल और रामलीला मैदान के पास क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया। सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि अब जवाहरनगर, विनोबा बस्ती के साथ ही बी ब्लॉक और राणाप्रताप कॉलोनी में भी कफ्र्यू जारी है।
No comments