Breaking News

कुंज विहार में तूफान से नुकसान का लिया जायजा

- चारदीवारी व गेट टूटे
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी पदमपुर रोड़ पर स्थित कुंज विहार में शुक्रवार शाम को आये तूफान के दौरान नहर किनारे सफेदे के पेड़ टूटने से आसपास के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार संजय अग्रवाल ने आज मौके पर जाकर जायजा लिया।
तहसीलदार श्री अग्रवाल ने बताया कि पेड़ गिरने से एक मकान की चारदीवारी और एक मकान का मुख्य गेट टूट गया। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। सबसे ज्यादा बिजली लाइनों व पोल को नुकसान पहुंचा है। नुकसान का सर्वे करके राज्य सरकार को मुआवजा के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी।


1 comment:

  1. Gambling in Casino - DrmCD
    In the United States, gambling is illegal in 용인 출장샵 your state. We can 여수 출장샵 be 아산 출장안마 contacted at 1-855-STAMBLER to report 전라남도 출장마사지 problem gambling problems to the state's 김제 출장안마

    ReplyDelete