Breaking News

लेबर पहुंची, गेहंू का उठाव शुरू

श्रीगंगानगर। नई धानमण्डी में गुरुवार को श्रमिक उपलब्ध होने के साथ ही सरकारी गेहंू की खरीद व उठाव का काम फिर से शुरू हो गया। कल भी ई-पास जारी नहीं होने के कारण आज किसान गेहंू आदि जिंस लेकर नहीं आए। वहीं व्यापारियों की ओर से किसान कल्याण शुल्क का विरोध भी जारी रहा।
गत दिवस कोरोना संदिग्ध की आशंका के चलते इन्दिरा चौक क्षेत्र में सख्ती के चलते श्रमिकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया था। इस कारण मण्डी में पड़े एफसीआई के गेहंू का उठाव नहीं हो पाया। मण्डी में बड़ी तादाद में गेहंू पड़ा होने के कारण गुरुवार को भी गेहंू की आवक नहीं करवाने का निर्णय लिया गया था।  कृषि उपज मण्डी समिति सचिव लाजपत खुराना ने बताया कि मण्डी परिसर में एफसीआई की ओर से खरीदे गेहंू के ढाई लाख थैले पड़े हैं। आज लेबर आने के साथ ही उठाव तेजी से हो रहा है। दोपहर बाद उठाव की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद कल आवक के लिए किसानों को ई-पास जारी करने का निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि आज भी व्यापारियों ने जिंसों की बोली में भाग नहीं लिया।


No comments