डीजी ने की लॉकडाउन में सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों की सराहना
श्रीगंगानगर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने लॉकडाउन में सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उनसे सकारात्मक रहने का आह्वान किया है। लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस की ओर से गठित टीमजिलेभर में कार्यरत है। टीम प्रभारी डीएसपी राहुल यादव के नेतृत्व में नोडल अधिकारी एसआई कविता पूनिया के साथ-साथ को-ऑर्डिनेटर विक्रमजीत सिंह नंदा भी मुस्तैदी से लॉकडाउन की पालना के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे ही पुलिसकर्मियों, वालंटियर्स और अन्य सहयोगियों के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि एक ओर इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, वहीं दूसरी ओर आमजन के मन में उम्मीद जगी है।
No comments