धानक समाज ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दिन-रात काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान जिला धानक समाज की ओर से किया गया है। मंगलवार को धानक समाज द्वारा सीओ सिटी इस्माइल खान को सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर कश्मीरीलाल इंदौरा, राजकुमार खरोड़, पवन कुमार बंटी, विक्रम और मांगीलाल सहित अन्य मौजूद रहे। सभी कोरोना संक्रमण काल में पुलिस की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा कि चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा सफाई कर्मचारी भी दिन-रात आम जनता के लिए सेवा कर रहे हैं।
No comments