Breaking News

धानमण्डी में तीसरे दिन भी केवल सरकारी खरीद

- एफसीआई ने की अब तक खरीदा सवा लाख मीट्रिक टन गेहंू
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के दो प्रतिशत की दर से कृषक कल्याण फीस लगाने के विरोध में शुक्रवार को भी नई धानमण्डी के व्यापारियों ने जिंसों की खरीद नहीं की। इस कारण लगातार तीसरे दिन जिंसों की बोली नहीं लगी। केवल एफसीआई ने गेहंू की सरकारी खरीद का काम ही जारी रखा। मण्डी के व्यापारियों के अनुसार राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर 10 मई तक व्यापारी मण्डियों में काम बंद रखेंगे। अब इस मामले में सोमवार को होने वाली बैठक में ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।
इस बीच भारतीय खाद्य निगम के केन्द्रों पर गेहंू की सरकारी खरीद का काम आज भी जारी रहा। क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश ब्रह्मभट्ट ने बताया कि एफसीआई  अब तक दोनों जिलों में करीब सवा लाख मीट्रिक टन गेहंू खरीद चुकी है। श्रीगंगानगर मण्डी में सरकारी केन्द्र पर 14 हजार मीट्रिक टन अधिक गेहंू खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि खरीद के साथ-साथ ही गेहंू उठाव का काम भी चल रहा है। प्रतिदिन करीब 50 हजार कट्टे उठाए जा रहे हैं।

No comments