Breaking News

आगामी तीन माह हमारे लिए चुनौतिपूर्ण: चिकित्सा मंत्री

प्रदेश में प्रतिदिन 17 हजार 650 जांच होने लगी
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहाकि प्रदेश में कोरोना जांच की क्षमता अब 17 हजार 650 हो गई है। इसे बढ़ा कर 25 हजार करने का लक्ष्य है। 21 जिलों में जांच की सुविधा उपलब्ध है। आगामी तीन माह हमारे लिए चुनौतिपूर्ण है।
वीसी के दौरान चिकित्सा मंंत्री ने कहाकि चिकित्सा विभाग लगातार सतर्क है। चिकित्सा सेवाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। साढ़े 12 हजार एएनएम की भर्ती की गई। अब वित्त विभाग की ओर से दो हजार डॉक्टरों की भर्ती की अनुमति मिल चुकी है। शीघ्र ही दो हजार डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहाकि कोरोना को लेकर अभी खतरा बरकरार है। आगामी तीन महीने चुनौतिपूर्ण है। श्रीगंगानगर सहित दस जिलों में कोरोना जांच लैब शीघ्र शुरू हो जायेगी। अमेरिका से मशीनें मंगवाई जा रही है। इस मशीन से साढ़े चार हजार प्रतिदिन जांच होगी। सर्वे करके जांच करवाई जा रही है। ऐसे में राजस्थान आज बचा हुआ है। सरकार का एक-एक कदम आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए आगे बढ़ रहा है।

No comments