Breaking News

अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया किसान सम्मान दिवस

श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शनिवार को रायसिंहनगर में अखिल भारतीय किसान सभा ने किसान सम्मान दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संगठन का झंडा रोहण और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर किसान एकजुटता का प्रदर्शन किया।
संगठन कार्यालय में इस अवसर पर केंद्रीय किसान काउंसिल के सदस्य कॉमरेड श्योपतराम मेघवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के चलते भी आज अन्नदाता किसान कर्ज से तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सरकारी नीतियों के विरोध में 27 मई को पूरे देश भर में किसान विरोध प्रदर्शन करके सरकारों को खेती और किसान की तरफ ध्यान खींचने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कालू थोरी, राकेश ठोलिया, दुष्यंत जोशी, प्रमोद भाखर, सुरेन्द्र महिया, तहसील अध्यक्ष संजय गोदारा, बेगराज रेवाड़, हंसराज गोदारा सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments