सड़क दुर्घटना के मामले में तीन महीने बाद करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में पीडि़त ने रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना क्षेत्रा में सड़क दुर्घटना का यह मामला तीन माह पहले हुआ था।
पुलिस थाना ने बताया कि करणपुर के वार्ड नंबर 14 निवासी अशोक कुमार ने परिवाद दिया है। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र आशीष ने फरवरी में श्रीगंगानगर से नई कार खरीदी थी। कार लेकर वह 17 फरवरी को श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ आ रहा था। रास्ते में कैंचिया चौराहे के पास सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे आशीष की कार ट्रक से जा टकराई। जोरदार टक्कर होने से आशीष घायल हो गया। राहगीरों ने उसे एंबुलेंस के जरिए तुरंत उपचार के लिए श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। फिर उसे रैफर कर दिया गया। ठीक होने के बाद परिवादी ने अब कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है।
पुलिस थाना ने बताया कि करणपुर के वार्ड नंबर 14 निवासी अशोक कुमार ने परिवाद दिया है। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र आशीष ने फरवरी में श्रीगंगानगर से नई कार खरीदी थी। कार लेकर वह 17 फरवरी को श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ आ रहा था। रास्ते में कैंचिया चौराहे के पास सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे आशीष की कार ट्रक से जा टकराई। जोरदार टक्कर होने से आशीष घायल हो गया। राहगीरों ने उसे एंबुलेंस के जरिए तुरंत उपचार के लिए श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। फिर उसे रैफर कर दिया गया। ठीक होने के बाद परिवादी ने अब कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है।
No comments