Breaking News

कूट रचित दस्तावेजों से लैब टैक्नीशियन बनने का प्रयास

-औषधि नियंत्रक अधिकारी ने करवाया धोखाधड़ी का मुकदमा
श्रीगंगानगर। कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर लैब टैक्नीशियन बनने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में औषधि नियंत्रक अधिकारी ने रिपोर्ट देकर कोतवाली पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार औषधि नियंत्रक अधिकारी रामपाल वर्मा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि शहर के एक निजी ब्लड बैंक में लैब टैक्नीशियन पद के लिए करतार सिंह निवासी श्रीकरनपुर रोड ने आवेदन किया था। दस्तावेजों की जांच के दौरान संदेह हुआ तो लैब टैक्नीशियन कोर्स करने वाली नई दिल्ली की संबंधित संस्था से संपर्क किया गया। जांच से पता चला कि जो दस्तावेज और डिप्लोमा करतार सिंह ने प्रस्तुत किए, वे दिल्ली की उक्त संस्था ने कभी जारी ही नहीं किए। इस पर पुलिस ने आरोपी करतार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेजों से नौकरी पाने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।


No comments