मुख्यालय तय करेगा हरिद्वार अगली बस कब
- राजस्थान से केवल आठ बसों को ही अनुमति
श्रीगंगानगर। राजस्थान रोडवेज की ओर से केवल आठ मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बसें हीं हरिद्वार के लिए चलाई जा रही हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने इतनी ही बसों के प्रवेश की अनुमति दी है। इसी लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम सभी 33 जिलों से बारी बारी से एक-एक बस हरिद्वार के लिए चला रहा है। इसके तहत गंगानगर से एक बस पिछले सप्ताह हरिद्वार जाकर लौटी है। हनुमानगढ़ डिपो की भी एक बस को हरिद्वार का फेरा लगवाया गया है।
आगार प्रबंधक मनोज कुमार बंसल ने बताया कि गंंगानगर से अब अगली बस कब हरिद्वार भेजनी है। इसका निर्णय तो रोडवेज मुख्यालय ही करेगा। मुख्यालय से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की मॉनिटरिंग हो रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगानगर से केवल जयपुर के लिए सुबह साढ़े सात बजे की एक बस ही नियमित चल रही है। इस बस के लिए निर्धारित संख्या अनुसार यात्री भार भी मिल रहा है।
श्रीगंगानगर। राजस्थान रोडवेज की ओर से केवल आठ मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बसें हीं हरिद्वार के लिए चलाई जा रही हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने इतनी ही बसों के प्रवेश की अनुमति दी है। इसी लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम सभी 33 जिलों से बारी बारी से एक-एक बस हरिद्वार के लिए चला रहा है। इसके तहत गंगानगर से एक बस पिछले सप्ताह हरिद्वार जाकर लौटी है। हनुमानगढ़ डिपो की भी एक बस को हरिद्वार का फेरा लगवाया गया है।
आगार प्रबंधक मनोज कुमार बंसल ने बताया कि गंंगानगर से अब अगली बस कब हरिद्वार भेजनी है। इसका निर्णय तो रोडवेज मुख्यालय ही करेगा। मुख्यालय से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की मॉनिटरिंग हो रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगानगर से केवल जयपुर के लिए सुबह साढ़े सात बजे की एक बस ही नियमित चल रही है। इस बस के लिए निर्धारित संख्या अनुसार यात्री भार भी मिल रहा है।
No comments