Breaking News

पुलिस को देख पोस्त छोड़ भाग गया आरोपी

-साढ़े पांच किलो पोस्त जब्त, मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। जिले की संगरिया पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान साढ़े पांच किलो पोस्त जब्त किया। पुलिस को देख मौके से आरोपी पोस्त छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पोस्त कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ एनीडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस केे अनुसार गुरुवार रात टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति हाथ में पकड़ा पैकेट सड़क पर फेंककर भाग गया। पुलिस ने पैकेट संभाला तो उसमें साढ़े पांच किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। एसआई सतपाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई करते हुए पोस्त जब्त करते हुए भागने वाले आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। उसकी पहचान गुरदयाल उर्फ ढिल्लू निवासी ढोलनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि टिब्बी थाने के एसआई पूर्ण सिंह को मामले की जांच सौंपी है।


No comments