लॉकडाउन का फायदा उठाकर राशन डिपो से चुराई गेहूं और चने की दाल
-डिपो संचालक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी एक राशन डिपो से गेहूं और दाल चुरा ले गए। घटना मटीलीराठान थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 34 एफ ब्लॉक श्रीगंगानगर निवासी तिलकराज अरोड़ा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि वह मटीलीराठान गांव में राशन डिपो का संचालन करता है। 9 मई की रात को अज्ञात ने राशन डिपो के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद आरोपी 9 कट््टे गेहूं और 1 कट्टा चने की दाल चुरा कर ले गया। परिवादी ने बताया कि यह सामग्री उपभोक्ता पखवाड़े के तहत ग्रामीणों में वितरित की जानी थी। पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
श्रीगंगानगर। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी एक राशन डिपो से गेहूं और दाल चुरा ले गए। घटना मटीलीराठान थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 34 एफ ब्लॉक श्रीगंगानगर निवासी तिलकराज अरोड़ा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि वह मटीलीराठान गांव में राशन डिपो का संचालन करता है। 9 मई की रात को अज्ञात ने राशन डिपो के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद आरोपी 9 कट््टे गेहूं और 1 कट्टा चने की दाल चुरा कर ले गया। परिवादी ने बताया कि यह सामग्री उपभोक्ता पखवाड़े के तहत ग्रामीणों में वितरित की जानी थी। पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
No comments