दवा लेने का बहाना बना कर बाहर घूमने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास
- मेडिकल दुकानदार को भी 7 बजे पहुंचना होगा घर
श्रीगंगानगर। मेडिकल स्टोर से दवा लेने जाने का बहाना बना कर बाहर घूमने वालों पर लगाम लगाने के लिए मेडिकल स्टोर भी शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। मेडिकल स्टोर दुकानदार भी शाम 7 बजे तक अपने घर जायेगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने गुरूवार शाम 6 बजे मेडिकल स्टोर भी बंद करवा दिए। अन्य दुकानों को भी शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति है। इस संबंध में एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़ ने बताया कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे हर व्यक्ति को अपने घर में रहना है। ऐसे में मेडिकल स्टोर अगर घर में है, तो उसे देर रात तक खोला जा सकता है। अगर मेडिकल स्टोर और घर दूर है, तो उसे भी शाम 6 बजे मेडिकल स्टोर बंद करना होगा।
गौरतलब है कि शाम 7 बजे के बाद लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेने का बहाना बना कर बाहर घूमते हैं। ऐसे लोगों पर पाबंदी लगाने के लिए जिला प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया है। मेडिकल स्टोर संचालकों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए शाम 6 बजे दुकानें बंद करना शुरू कर दिया है।
श्रीगंगानगर। मेडिकल स्टोर से दवा लेने जाने का बहाना बना कर बाहर घूमने वालों पर लगाम लगाने के लिए मेडिकल स्टोर भी शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। मेडिकल स्टोर दुकानदार भी शाम 7 बजे तक अपने घर जायेगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने गुरूवार शाम 6 बजे मेडिकल स्टोर भी बंद करवा दिए। अन्य दुकानों को भी शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति है। इस संबंध में एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़ ने बताया कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे हर व्यक्ति को अपने घर में रहना है। ऐसे में मेडिकल स्टोर अगर घर में है, तो उसे देर रात तक खोला जा सकता है। अगर मेडिकल स्टोर और घर दूर है, तो उसे भी शाम 6 बजे मेडिकल स्टोर बंद करना होगा।
गौरतलब है कि शाम 7 बजे के बाद लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेने का बहाना बना कर बाहर घूमते हैं। ऐसे लोगों पर पाबंदी लगाने के लिए जिला प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया है। मेडिकल स्टोर संचालकों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए शाम 6 बजे दुकानें बंद करना शुरू कर दिया है।
No comments