दहेज प्रताडऩा के आरोप में मुकदमा
जैतसर। क्षेत्र के पुलिस थाना में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज प्रताडऩा के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि परिवादिया साबरा निवासी 239.5 आरडी ने रिपोर्ट दी है। परिवादिया के अनुसार उसका पति गुलाम कादर, ननद कर्मा व कालो निवासी सरदारगढ़ उसके साथ मारपीट करते हैं। दहेज आदि के लिये तंग-परेशान करते हंै। इन सबने मिलकर मेरे साथ मारपीट की, जिससे चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पुलिस निरीक्षक शिव शंकर को सौंपी गई है।
No comments