सड़क पर घूम रहे कई जने लॉकडाउन उल्लंघना के आरोप में गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के जिले में प्रभावी लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बिना वजह घूम रहे कई जनों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लालगढ़ पुलिस ने गुुरुवार देर शाम को मोरजंडाखारी में सड़क पर घूम रहे रघुवीर पुत्र काशीराम और हरप्रीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह दोनों निवासी चिश्तियां (हनुमानगढ़), श्रीकरणपुर पुलिस ने भी कृष्णलाल पुत्र जगमालराम और निर्मल कुमार पुत्र कृष्णकुमार दोनों निवासी नग्गी और राहुल कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी श्रीकरणपुर को 151 में गिरफ्तार किया।
लालगढ़ पुलिस ने गुुरुवार देर शाम को मोरजंडाखारी में सड़क पर घूम रहे रघुवीर पुत्र काशीराम और हरप्रीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह दोनों निवासी चिश्तियां (हनुमानगढ़), श्रीकरणपुर पुलिस ने भी कृष्णलाल पुत्र जगमालराम और निर्मल कुमार पुत्र कृष्णकुमार दोनों निवासी नग्गी और राहुल कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी श्रीकरणपुर को 151 में गिरफ्तार किया।
No comments