Breaking News

कोरोना संदिग्ध की सूचना पर चूनावढ़ का गांव 7 जी सील

- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची
श्रीगंगानगर। चूनावढ़ तहसील के गांव 7 जी थर्ड में कोरोना संदिग्ध होने की आशंका के बीच पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे। ऐहतियात के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है। गांव से बाहर-अन्दर आने पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू, पुलिस उप अधीक्षक इस्माइल खां, तहसीलदार संजय अग्रवाल व ब्लॉक सीएमएचओ चिकित्सा विभाग की टीम आज सुबह गांव में पहुंची। एसडीएक के अनुसार इस गांव में अपने घर आया युवक पंजाब में पोजटिव मिलने की सूचना प्रशासन को मिली थी। यह युवक करीब आधा घंटे अपने घर रूका था और पत्नी व बच्चों को लेकर जालन्धर चला गया था। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर परिवार के दो सदस्यों का सैम्पल लेने के बाद यहां आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। गांव 7 जी थर्ड को मिस्त्रियों की ढाणी के नाम पर भी जाना जाता है।


No comments