पशुपालकों को रजिस्ट्रेशन करवाने का नोटिस
श्रीगंगानगर। नगर परिषद शहर में पशुओं की समस्या को खत्म करने के लिए शहर के पशु पालकों को नोटिस भेज कर नगर परिषद में रजिस्ट्रेशन करवाने की चेतावनी दी है।
आयुक्त प्रियंका बुडानिया ने बताया कि पशु पालकों से पशुओं की संख्या के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है। इन्हीं पशु पालकों को हरा व सूखा चारा की टालों पर चारा देने के लिए टाल संचालकों को पाबंद किया गया है। नगर परिषद ने शहर की तमाम गौशालाओं को भी नोटिस भेज कर हर सप्ताह पशुओं की संख्या व मृत पशुओं की संख्या के बारे में सूचना भेजने के लिए कहा है।
आयुक्त प्रियंका बुडानिया ने बताया कि पशु पालकों से पशुओं की संख्या के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है। इन्हीं पशु पालकों को हरा व सूखा चारा की टालों पर चारा देने के लिए टाल संचालकों को पाबंद किया गया है। नगर परिषद ने शहर की तमाम गौशालाओं को भी नोटिस भेज कर हर सप्ताह पशुओं की संख्या व मृत पशुओं की संख्या के बारे में सूचना भेजने के लिए कहा है।
No comments