गेहूं की खुली नीलामी की मिली छूट
- किसानों को मिल रहा अच्छा भाव
श्रीगंगानगर। नई धानमण्डी में गेहूं की खुली नीलामी की छूट की अनुमति मिलने के साथ ही उन किसानों की मुश्किल कम हो गई है, जिनके खेतों में गेहंू की पैदावार तो काफी हुई है, लेकिन सरकारी खरीद में भाग लेने के लिए गिरदावरी सहित अन्य सरकारी दस्तावेज पूरे नहीं हैं। इसके अलावा मण्डी के व्यापारियों को भी अनुमति से राहत मिली है।
इससे पहले प्रशासन ने समर्थन मूल्य 1925 से कम पर गेहूं की खरीद करने वाले व्यापारी का लाइसेंस निलम्बित करने की चेतावनी दे रखी थी। मण्डी के व्यापारी राकेश बोरड़ ने बताया कि इस पाबंदी के विरोध में कल व्यापारियों ने कृषि उपज मण्डी समिति सचिव लाजपत खुराना के समक्ष भी अपना पक्ष रखा था। इसके बाद आज से गेहंू की खुली नीलामी की अनुमति दे दी गई।
भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहंू की सरकारी खरीद शुरू करने के तीसरे दिन मंगलवार को मण्डी में गेहंू की आवक ठीक रही। मण्डी में आज 22000 क्विंटल गेहंू की आवक हुई है। खुली नीलामी में गेहंू का भाव 1800 से 1922 रुपये प्रति क्विंटल लगाया गया। मण्डी में जौ की का भाव 1335-1435 रुपये प्रति क्विंटल व आवक 7000 क्विंटल, सरसों का भाव 3750-3900 रुपये व आवक 6 हजार क्विंटल, चना का भाव 4150-4225 रुपये व आवक 150 क्विंटल रही।
श्रीगंगानगर। नई धानमण्डी में गेहूं की खुली नीलामी की छूट की अनुमति मिलने के साथ ही उन किसानों की मुश्किल कम हो गई है, जिनके खेतों में गेहंू की पैदावार तो काफी हुई है, लेकिन सरकारी खरीद में भाग लेने के लिए गिरदावरी सहित अन्य सरकारी दस्तावेज पूरे नहीं हैं। इसके अलावा मण्डी के व्यापारियों को भी अनुमति से राहत मिली है।
इससे पहले प्रशासन ने समर्थन मूल्य 1925 से कम पर गेहूं की खरीद करने वाले व्यापारी का लाइसेंस निलम्बित करने की चेतावनी दे रखी थी। मण्डी के व्यापारी राकेश बोरड़ ने बताया कि इस पाबंदी के विरोध में कल व्यापारियों ने कृषि उपज मण्डी समिति सचिव लाजपत खुराना के समक्ष भी अपना पक्ष रखा था। इसके बाद आज से गेहंू की खुली नीलामी की अनुमति दे दी गई।
भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहंू की सरकारी खरीद शुरू करने के तीसरे दिन मंगलवार को मण्डी में गेहंू की आवक ठीक रही। मण्डी में आज 22000 क्विंटल गेहंू की आवक हुई है। खुली नीलामी में गेहंू का भाव 1800 से 1922 रुपये प्रति क्विंटल लगाया गया। मण्डी में जौ की का भाव 1335-1435 रुपये प्रति क्विंटल व आवक 7000 क्विंटल, सरसों का भाव 3750-3900 रुपये व आवक 6 हजार क्विंटल, चना का भाव 4150-4225 रुपये व आवक 150 क्विंटल रही।
No comments