आयुक्त की गाड़ी के सामने कचरा फेंका
- महिला को चेतावनी दे छोड़ा
श्रीगंगानगर। रविन्द्र पथ से होकर जा रही नगर परिषद आयुक्त की सरकारी गाड़ी के आगे शुक्रवार सुबह किसी ने कचरा फेंक दिया। इसके बावजूद कचरा फेंकने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि गाड़ी में आयुक्त प्रियंका बुडानिया खुद सवार थीं।
बताया जा रहा है कि रविन्द्र पथ पर आज सुबह आयुक्त अपनी सरकारी कार से जा रही थी। इसी दौरान सिंडीकेट बैंक वाली बिल्ंिडग के ऊपर से एक महिला ने तीन-चार पॉलीथिन थैलियों में कचरा सड़क पर फेंका। कार के आगे कुछ गिरता देख चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। कार के रुकते ही आयुक्त गाड़ी से नीचे उतरी और महिला व उसके परिजनों को बुलवा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी गौतमलाल आदि भी वहां पहुंच गए। महिला के अपने कृत्य को लेकर माफी मांगने पर उसे केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जबकि नगर परिषद ही हर रोज कचरा सड़क पर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई व 500 रुपए जुर्माने का प्रचार करवा रही है।
श्रीगंगानगर। रविन्द्र पथ से होकर जा रही नगर परिषद आयुक्त की सरकारी गाड़ी के आगे शुक्रवार सुबह किसी ने कचरा फेंक दिया। इसके बावजूद कचरा फेंकने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि गाड़ी में आयुक्त प्रियंका बुडानिया खुद सवार थीं।
बताया जा रहा है कि रविन्द्र पथ पर आज सुबह आयुक्त अपनी सरकारी कार से जा रही थी। इसी दौरान सिंडीकेट बैंक वाली बिल्ंिडग के ऊपर से एक महिला ने तीन-चार पॉलीथिन थैलियों में कचरा सड़क पर फेंका। कार के आगे कुछ गिरता देख चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। कार के रुकते ही आयुक्त गाड़ी से नीचे उतरी और महिला व उसके परिजनों को बुलवा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी गौतमलाल आदि भी वहां पहुंच गए। महिला के अपने कृत्य को लेकर माफी मांगने पर उसे केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जबकि नगर परिषद ही हर रोज कचरा सड़क पर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई व 500 रुपए जुर्माने का प्रचार करवा रही है।
No comments