Breaking News

पंच ने गांव की नहीं की कोई फिक्र

कोरोना पॉजीटिव की सहायता, दो दिन रखा अपने घर
लालगढ़। हनुमानगढ़ जिले के गांव अमरपुरा में कोरोना पॉजीटिव मामला लालगढ़ से भी जुड़ा हुआ है। इस पॉजीटिव को लालगढ जाटान निवासी नितास गोदारा ने अमरसिंहपुरा पहुंचाया था। पंच नितास गोदारा अमरसिंहपुरा में डीजल-पेट्रोल की दुकान करता है। उसकी जानकारी की वजह से कोरोना पॉजीटिव के 2 सदस्य पति-पत्नी लालगढ़ में रुके थे। पंच ने उनको अपने घर 2 दिन तक रखा। उन दोनों सदस्यों को पंजाब की बॉर्डर पार करवा कर लालगढ़ लेकर आया था। जैसे ही लालगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी ने उस वार्ड की गलियों में पुलिसकर्मी तैनात करा दिए हैं। इस परिवार से मेलजोल के लिए गांव के अंदर मंदिर, गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई गई है।  पुलिस ने सभी को अपने घरों में रहने और बाहर से आए व्यक्ति की जानकारी थाने में देने की अपील की है। आज सुबह पंच परिवार के 11  सदस्यों को आइसोलेट किया गया है। पास में रह रहे इस परिवार के  तीन घरों को क्वॉरेंटाइन  किया गया है। मौके पर मेडिकल टीम के प्रभारी सादुलशहर ब्लॉक सीएमएचओ लक्ष्य सिंह, ग्रामीण सीओ ताराराम, उपखंड अधिकारी सादुलशहर हवाईसिंह यादव, विकास अधिकारी कुंतला देवी, नायब तहसीलदार बनवारी लाल और थाना प्रभारी कश्यप सिंह भी मौजूद रहे।

No comments