पार्सल बुकिंग के लिए रेलवे ने जारी किए नम्बर
श्रीगंगानगर। रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए विशेष पार्सल ट्रेन चला रखी है। यह ट्रेन प्रतिदिन जयपुर से दोपहर तीन बजे रवाना होकर राजस्थान व हरियाणा के अनेक स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम को वापस जयपुर पहुंच रही है। अब रेलवे ने निर्धारित स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग कर्मचारियों के नम्बर भी जारी किए हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार जयपुर स्टेशन पर पार्सल बुकिंग के लिए मोबाईल नम्बर 9001199972, अलवर में 9602837642, रेवाडी में 9416329463, भिवानी में 8955970349, हिसार में 9416478423, सिरसा में 8955970351, हनुमानगढ में 8290023350, सूरतगढ में 9782810428 , बीकानेर में 9413542294, नागौर में 9001198974, मेड़ता रोड स्टेशन पर 8947028811, जोधपुर में 9001198990 पाली मारवाड स्टेशन 9001198976 मारवाड ज. स्टेशन पर 9887307203, अजमेर में 9928055650, किशनगढ में 9785554888 पर पार्सल बुकिंग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। यह ट्रेन 14 अप्रेल तक चलाई जाएगी तथा आवश्यक सामान के ही सेम्पल की बुकिंग होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार जयपुर स्टेशन पर पार्सल बुकिंग के लिए मोबाईल नम्बर 9001199972, अलवर में 9602837642, रेवाडी में 9416329463, भिवानी में 8955970349, हिसार में 9416478423, सिरसा में 8955970351, हनुमानगढ में 8290023350, सूरतगढ में 9782810428 , बीकानेर में 9413542294, नागौर में 9001198974, मेड़ता रोड स्टेशन पर 8947028811, जोधपुर में 9001198990 पाली मारवाड स्टेशन 9001198976 मारवाड ज. स्टेशन पर 9887307203, अजमेर में 9928055650, किशनगढ में 9785554888 पर पार्सल बुकिंग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। यह ट्रेन 14 अप्रेल तक चलाई जाएगी तथा आवश्यक सामान के ही सेम्पल की बुकिंग होगी।
No comments