Breaking News

करीब दो सौ दुकानों को अनुमति की तैयारी

- इलेक्ट्रिक व पुस्तक विक्रेताओं को प्राथमिकता
श्रीगंगानगर। मोडिफाइड लॉक डाउन में प्रशासन करीब दो सौ दुकानों को ऑड-इवन व्यवस्था के साथ खोलने की अनुमति पर विचार कर रहा है। इसके लिए नगर परिषद के पास आए करीब 300 आवेदनों में से 200 दुकानों का सर्वे भी करवा लिया गया है। प्रभारी अधिकारी नगर परिषद के राजस्व अधिकारी लाजपत बिश्नोई ने बताया कि अनुमति के लिए तैयार की जा रही सूची में 113 दुकानें इलेक्ट्रिक की व 70 दुकानें पाठ्य पुस्तक विक्रेताओं व स्टेशनरी की हैं। उन्होंने बताया कि इन दुकानों को ऑड-इवन व्यवस्था के तहत खोलने की अनुमति दी जाएगी। तैयार सूची उपखण्ड अधिकारी के पास भेजी जा रही है। अन्तिम निर्णय उन्हें ही करना है।
ध्यान रहे, दो दिन पहले प्रशासन ने बिना शॉप एक्ट में पंजीयन वाली दुकानों को खोलने की अनुमति से इन्कार कर दिया था। कल एसबीटी में प्रकाशित समाचार 'जिले में मात्र 1012 दुकानों का पंजीयनÓ के बाद प्रशासन ने कुछ दुकानदारों को राहत देने का निर्णय लिया।


No comments