ट्यूब में भर रखी थी हथकढ़ शराब
-पुलिस को देख मोटरसाइकिल सहित शराब छोड़ भागे अज्ञात
हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाना क्षेेत्र में दो अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सहित शराब छोड़कर भाग गए। तलाशी में पुलिस ने ट्यूब में भरी हुई हथकढ़ शराब बरामद की। भागने वालों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एएसआई हंसराज खटोड़ ने यह कार्रवाई की। मंगलवार को मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात युवक पुलिस को देखकर अपने मोटरसाइकिल सहित शराब छोड़कर भाग गए। तलाशी ली तो ट्यूब में 40 लीटर हथकढ़ शराब भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात दो जनों पर मुकदमा दर्ज किया है।
इसी तरह बुधसिंह पुत्र जग्गासिंह निवासी वार्ड नंबर 1 खरलियां और शेरसिंह पुत्र तोताराम निवासी वार्ड नंबर 4 को 5-5 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया गया। गोलूवाला पुलिस ने महेंद्रसिंह और गुरचरण सिंह पुत्र बंता सिंह दोनोंं निवासी 13 एलकेएस (सदर) को 20-20, हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने निहाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह तथा सतनाम पुत्र गौरी सिंह दोनों निवासी सतीपुरा को 4 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाना क्षेेत्र में दो अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सहित शराब छोड़कर भाग गए। तलाशी में पुलिस ने ट्यूब में भरी हुई हथकढ़ शराब बरामद की। भागने वालों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एएसआई हंसराज खटोड़ ने यह कार्रवाई की। मंगलवार को मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात युवक पुलिस को देखकर अपने मोटरसाइकिल सहित शराब छोड़कर भाग गए। तलाशी ली तो ट्यूब में 40 लीटर हथकढ़ शराब भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात दो जनों पर मुकदमा दर्ज किया है।
इसी तरह बुधसिंह पुत्र जग्गासिंह निवासी वार्ड नंबर 1 खरलियां और शेरसिंह पुत्र तोताराम निवासी वार्ड नंबर 4 को 5-5 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया गया। गोलूवाला पुलिस ने महेंद्रसिंह और गुरचरण सिंह पुत्र बंता सिंह दोनोंं निवासी 13 एलकेएस (सदर) को 20-20, हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने निहाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह तथा सतनाम पुत्र गौरी सिंह दोनों निवासी सतीपुरा को 4 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया।
No comments