Breaking News

भीगा गेहूं वितरित करने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

डिपो को सील करने के बाद जब्त की पॉस मशीन
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। जिले के रावतसर कस्बे में गुरुवार को राशन डिपो पर भीगा गेहूं वितरित करने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जांच कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोग माने।
एएसआई सत्यनारायण सिंह ने बताया कि आज सुबह दौराने गश्त वार्ड नंबर 5 के राशन डिपो पर उपभोक्ताओं के हंगामे की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचकर हंगामा करने से बातचीत की। यहां मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि डिपो संचालक अशोक सोनी भीगी हुई गेहूं वितरित कर रहा है। सूचना पाकर नायब तहसीलदार विवेक चौधरी भी आ गए। उन्होंने हंगामा करने वालों को आश्वस्त किया कि डीएसओ से मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर आरोप सही हैं तो फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार डिपो को सील करते हुए पॉस मशीन को जब्त किया गया है।

No comments