मृतकों के नाम गेहूं व चीनी उठाने वाले डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश
श्रीगंगानगर। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने गांव 68 एलएनपी के उचित मूल्य के दुकानदार सतपाल के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। डीपू होल्डर पहले भी राशन का गबन कर चुका है।
डीएसओ ने बताया कि ईओ संदीप गौड़ व विजेन्द्रपाल ने राशन डीलर सतपाल के यहां जांच पड़ताल की, तो स्टॉक में 25 क्विंटल गेहूं व दो क्विंटल चीनी कम मिली। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि राशन डीलर ने गेहूं व चीनी का वितरण उन उपभोक्ताओं को दिखाया, जो मृतक हैं। यह डीलर पूर्व में राशन सामग्री का खुर्द बुर्द कर चुका है। उन्होंने ईओ संदीप गौड़ को राशन डीलर सतपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
डीएसओ ने बताया कि ईओ संदीप गौड़ व विजेन्द्रपाल ने राशन डीलर सतपाल के यहां जांच पड़ताल की, तो स्टॉक में 25 क्विंटल गेहूं व दो क्विंटल चीनी कम मिली। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि राशन डीलर ने गेहूं व चीनी का वितरण उन उपभोक्ताओं को दिखाया, जो मृतक हैं। यह डीलर पूर्व में राशन सामग्री का खुर्द बुर्द कर चुका है। उन्होंने ईओ संदीप गौड़ को राशन डीलर सतपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
No comments