Breaking News

फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर आरोपी ने किए अश्लील, जातिसूचक इशारे

श्रीगंगानगर। फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर एक आरोपी ने महिला को अश्लील और जातिसूचक इशारे किए। इस मामले में उक्त महिला परिवादी की रिपोर्ट पर घमूड़वाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सुनीता पत्नी रामप्रताप निवासी घमूड़वाली ने रिपोर्ट दी है। परिवादिया ने बताया कि आरोपी ने सोहनाराम फूलवाला एसजीएनआर की फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर उसे अश्लील और जातिसूचक इशारे किए। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


1 comment:

  1. KING CASINO, LLC GIVES A $100 FREE BET
    KING CASINO, LLC https://septcasino.com/review/merit-casino/ GIVES novcasino A $100 FREE BET to try. Visit herzamanindir.com/ us titanium ring today and receive a $100 FREE BET! Sign up casino-roll.com at our new site!

    ReplyDelete