Breaking News

अभी तक कोई भी पोजटिव नहीं, सुखद बात है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी: जिला कलेक्टर

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते ने कहाकि जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना पोजटिव नहीं है, लेकिन सतर्कता रखनी बेहद जरूरी है। कई जिलों में एक साथ कई लोग पोजटिव पाये गये हैं। ऐसे में हमें संक्रमण को जिले में दस्तक देने से रोकना है।
सांध्य बॉर्डर टाईम्स के साथ बातचीत में जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के कई दूसरे जिलों में एक साथ दस से अधिक कोरोना पोजटिव रोगी मिले हैं। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि अभी तक हमारे में जिले में एक भी पोजटिव रोगी नहीं आया, तो हमें घर से बाहर निकलने में खतरा नहीं होगा। खतरा बरकरार है। पड़ौसी जिले बीकानेर में भी पोजटिव रोगी मिले हैं। बीकानेर से भी लोग चोरी छिपे शहर में आ रहे हैं। ऐसे लोग समाज के दुश्मन ही माने जायेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति, पोजटिव रोगी वाले जिले से श्रीगंगानगर शहर में आये हैं, तो प्रशासन को सूचित करें, प्रशासन उसका चैकअप करवायेगा। यह ही देशहित में होगा। कोरोना पर काबू पाने के लिए केवल एक ही उपाय है, सभी को अपने घरों में रहना है। घर में कोई भी वस्तु लाने पर उसे सेनेटाइजर करें।


No comments