Breaking News

25 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

- श्रीगंगानगर के लिए राहत की खबर
- 58 की रिपोर्ट आज आएगी
श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन की ओर से भेजी 25 कोरोना संदिग्ध लोगों को कोरोना नहीं है। इनकी जांच रिपोर्ट नेगटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला प्रशासन व शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। अभी 58 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएस कामरा ने बताया कि 25 संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए बीकानेर भेजे गये थे। सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया था। उन्होंने बताया कि इन 25 लोगों में 14 लोग वह शामिल हैं, जो तब्लीगी जमात में भाग लेकर लौटे थे। इन लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आना हमारे के लिए अच्छी बात है। जिला अस्पताल ने शुक्रवार शाम को 58 संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इनमें भी 40 जमातिए बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 163 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। इनमें कुल 105 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। पीएमओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आज तक 66 लोगों को आइसोलेट किया जा चुका है। अस्पताल के अलग अलग आइसोलेशन वार्डों में 112 बैड की व्यवस्था है।

No comments