Breaking News

पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रकोष्ठों का गठन

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर, घड़साना व सूरतगढ़ की पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच व सरपंच के चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रकोष्ठों का गठन किया है। निर्वाचन शाखा का प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी को नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा होंगे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को लगाया गया है।
अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी प्रथम एडीएम सिटी अरविन्द जाखड़ होंगे। रूट चार्ट प्रकोष्ठ के प्रभारी भू-अभिलेख उपखण्ड अधिकारी रहेंगे।
मतदान दलों का गठन प्रकोष्ठ के प्रभारी एडीएम प्रशासन व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अश्वनी कुमार पालीवाल प्रथम व द्वितीय परमजीत सिंह होंगे। इसके साथ कुल 29 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।


No comments