Breaking News

बोर्ड परीक्षा छोड़ कर चुनाव ड्यूटी करनी होगी

-जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश
श्रीगंगानगर। बोर्ड परीक्षाओं के केन्द्राधीक्षकों व अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों, वीक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं को छोड़ कर चुनाव ड्यूटी करनी होगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दयाचंद बंसल ने आदेश जारी किए हैं। उक्त कर्मचारी आज बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करवाने के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हो जायेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत केन्द्राधीक्षक व अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, वीक्षक बोर्ड परीक्षा में जिस दायित्व का निवर्हन कर रहे हैं, का प्रभार आज 13 मार्च को परीक्षा सम्पन्न करवाने के बाद अपने अधीनस्थ वरिष्ठतम अधिकारी व कार्मिक को नियमानुसार कार्यप्रभार हंस्तान्तरित कर चुनाव कार्य सम्पादित करवाने के लिए प्रस्थान करेंगे। परीक्षा केन्द्र छोडऩे से हपले अपना प्रभार जिस अधिकारी व कर्मचारी को सुपुर्द करें, उसे बोर्ड से संबंधित समस्त दिशा निर्देशों की स्वयं के स्तरपर विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षित करते हुए केन्द्र पर परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कार्य प्रभार हंस्तान्तरित करेंगे। जिन वीक्षकों की चुनाव ड्यूटी है, उनके स्थान पर अतिरिक्त वीक्षक लगाने का निर्णय संबंधित कार्यवाहक केन्द्राधीक्षक समीपस्थ विद्यालयों से लगाने की व्यवस्था स्वयं के स्तर पर करेंगे।


No comments